Times Now Navbharat ने 'Operation Sheesh Mahal' के जरिए Delhi के CM Kejriwal के आवास पर बड़ा खुलासा किया था। जिसके बाद से बीजेपी अरविन्द केजरीवाल पर लगातार हमलावर। इस बीच बीजेपी ने होर्डिंग्स लगाए है और उसमे लिखा है, 'आपको ताजमहल जाने की जरूरत नहीं दिल्ली में ही दिख जायेगा।