Operation Sheesh Mahal के बाद पहली बार CM Arvind Kejriwal की PC, मामले पर कुछ नहीं बोले Delhi के CM!

Times Now Navbharat पर Delhi के CM Arvind Kejriwal के आवास के रेनोवेशन को लेकर हुए खुलासे Operation Sheeshmahal के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। BJP इस मामले को लेकर हमलावर है। वहीं आज यानी सोमवार को CM केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। हालांकि उन्होंने आवास के रेनोवेशन पर कुछ नहीं बोला। सुनिए इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा?