Operation Sheesh Mahal: Delhi LG ने मांगा जवाब...चुप्पी तोड़ेंगे जनाब ?

Times Now Navbharat ने Delhi के CM Arvind Kejriwal के आवास के रेनोवेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया था जिसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। लेकिन केजरीवाल अभी भी चुप हैं। इस बीच दिल्ली के LG ने लेटर 15 लिख दिन में जवाब मांगा है।