Operation Sheeshmahal: Kejriwal पर एक और खुलासा

Operation Sheeshmahal: Times Now Navbharat आज और सबूत पेश करने जा रहा है कि कैसे Arvind Kejriwal आम आदमी पार्टी के मूल दर्शन से भटक गए हैं। 'ऑपरेशन शीश महल' के तहत टाइम्स नाउ ने पता लगाया कि कैसे भव्यता और ऐश्वर्य के अनुरूप मुख्यमंत्री के घर को फिर से बनाने के लिए करदाताओं के 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अब तक इस मामले पर केजरीवाल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।