होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Orry के खिलाफ दर्ज हुई FIR, वैष्णो देवी पहुंच शराब पीना पड़ा भारी

मशहूर सोशल मीडिया पर्सनालिटी ऑरी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन हाल ही में ऑरी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, वैष्णो देवी मंदिर के पास ऑरी ने होटल में शराब पी, जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जबकि ये साफ मना किया गया है कि मंदिर के आसपास मास-मच्छी खाना या शराब पीना सख्त मना है। ऑरी की इस हरकत पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की, साथ ही उनपर धर्म का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगा। वहीं अब पुलिस ने भी ऑरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।