Oscar Award Ceremony में भारत के नाम बड़ी जीत दर्ज, 'Naatu-Naatu' को Best Original Song का मिला अवॉर्ड
Naatu Naatu Oscar Award 2023: एसएस राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' (Natu-Natu) ने ऑस्कर 2023 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद पूरे देश भी जश्न में डूब गया है। बता दें 15 गानों को पीछे छोड़ 'नाटू-नाटू' ने बाजी मार ली।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited