PM Modi ने Bohra समाज से मुलाकात की। जहां PM ने अपना Secularism का परिचय दिया। तो वहीं खुद को मुस्लिम समाज का हितैषी बताने वाले 'भड़काऊ भाईजान' Asaduddin Owaisi ने देश के तिरंगे को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। जिसपर जनता जहां एक ओर PM की सराहना करती दिखी तो वहीं दूसरी ओर Owaisi की निंदा करती नजर आ रही है।