Pakistan की एक और नापाक साजिश नाकाम, Amritsar में दिखे पाकिस्तानी Drone को BSF ने मार गिराया

Punjab के Amritsar में एक बार फिर Pakistan की नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बता दें अमृतसर में एक बार फिर पाकिस्ती ड्रोन देखा गया जिसके बाद BSF के जवानों ने ड्रोन को मार गिराया। वहीं Search Operation के दौरान Drugs की खेप भी बरामद की गई है।