Pakistan: Imran Khan की रिहाई पर Supreme Court के फैसले के खिलाफ सड़कों पर हल्लाबोल !

Pakistan में EX-PM Imran Khan की रिहाई पर Supreme Court के फैसले के खिलाफ सत्ताधारी पार्टी (Ruling Party) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी गेट तोड़कर रेड जोन में घुस गएं। बता दें फिलहाल पाकिस्तान में धारा 144 लागू है।