Pakistan अब कभी 'मुस्लिम मुस्लिम' नहीं करेगा !
आर्थिक संकट (Economic Crisis) में डूबा Pakistan अब वाकई अंधेरे में डूब चुका है। देश में पहले आटा खत्म हुआ, फिर गैस और पेट्रोल का संकट आया और अब बारी बिजली की है। वहीं दूसरी तरफ Khyber Pass के इलाके में TTP से तो Baluchistan में BLA से जंग चल ही रही है। असल में पाकिस्तान अपनी करतूतों से दुनिया का ध्यान हटाना चाहता है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited