Pakistan में नए Virus की दस्तक से दुनिया में टेंशन

Pakistan से ख़बर आ रही है, जिसने पूरी दुनिया को एक बार फिर से टेंशन में डाल दिया है, जिसके बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या फिर से कोई बड़ी महामारी दस्तक देने वाली है, दरसल पाकिस्तान गए England Team के 14 खिलाड़ी एक वायरस की चपेट में आने के बाद बिमार पड़ गए, इस अंजान वायरस को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है, देखिए पूरी ख़बर....