Pakistani Seema पर A.P Singh का बड़ा बयान, बोले- 'किसी फिल्म में सीमा का करार नहीं'

Pakistani Seema Haider पर बन रही फिल्म पर वकील A.P Singh ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि सीमा किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बन रही है। साथ ही उन्होंने सीमा हैदर के हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की बात भी कही है।