Pakistan से India आई Seema Haider को लेकर रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे है। इस बीच सीमा के पति Ghulam Haider ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उसने बताया कि सीमा के परिवार वाले पाकिस्तानी सेना में हैं। सीमा के चाचा सेना में अफसर हैं, साथ ही सीमा के भाई की पाक आर्मी के यूनिफार्म में तस्वीर सामने आई है। देखिए पूरी खबर...