Panchayati Raj Sammelan में PM Modi का विपक्ष पर बड़ा हमला- 'TMC ने गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया'

West Bengal पंचायती राज सम्मेलन में शामिल PM Modi ने Manipur Violence पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया। साथ ही TMC पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में TMC ने खूली खेल खेला। साथ ही मणिपुर मुद्दे पर पीएम ने कहा कि पूरे देश ने देखा,ये लोग सदन से भाग गए।वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती