Panchayati Raj Sammelan में विपक्ष पर PM Modi का तीखा वार- 'मणिपुर के लोगों से विपक्ष ने विश्वासयघात..'
PM Modi ने आज West Bengal के Panchayati Raj Sammelan में Manipur Violence के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। इस दौरान पीएम ने कहा कि मणिपुर के लोगों के साथ विपक्ष ने विश्वासघात किया है। विपक्ष मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहता था। वोटिंग होती तो विपक्ष की पोल खुल जाती। पूरे देश ने देखा विपक्ष कैसे चर्चा से भागा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited