Paris में Rahul Gandhi ने फिर अलापा 'Hindutva' का राग, BJP पर साधा बड़ा निशाना
Updated Sep 11, 2023, 09:44 AM IST
Europe दौरे पर गए Rahul Gandhi ने एक बार फिर BJP के हिंदूत्व को लेकर हमला बोला है। Paris में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जो कर रही है उसमें हिंदू जैसा कुछ नहीं है। मैनें हिदू धर्मग्रंथ पढ़े, उसमें BJP का हिंदुत्व नहीं है।