Parliament House पहुंचे PM Modi, कहा- 'ये सत्र छोटा लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा'

आज से संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session) की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान PM Modi संसद भवन (Parliament House) पहुंचे हैं। संबोधन में पीएम मोदी ने Moon Mission और G-20 के सफल आयोजन की बधाई दी। साथ ही कहा ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा। ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है। 75 साल की यात्रा नए मुकाम से आरंभ हो रही है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited