Patna में Bageshwar 'सरकार', अब होगा पॉलिटिकल 'चमत्कार' !

Bageshwar Dham के बाबा Dhirendra Krishna Shastri आज यानी शनिवार को बिहार पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया। वहीं उनके पहुंचने से पहले ही सियासी तूफान पर उठने लगा है। इस दौरान RJD नेता Surendra Ram ने बाबा बागेश्वर को ढोंगी बता दिया। हालांकि बिहार BJP उनके समर्थन में खड़ी है। तो सवाल है - बिहार में 'हिंदू-हिंदू' होगा.. तो नीतीश 24 हार जाएंगे ?