Patna: 'विपक्ष में कई नेता PM Modi से ज्यादा अनुभवी'- विपक्षी बैठक से पहले बोले Tejashwi Yadav
Updated Jun 22, 2023, 09:20 AM IST
Patna में विपक्षी बैठक को लेकर एक बड़ी खबर का खुलासा हो रहा है। बैठक से पहले Tejashwi Yadav ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष में कई नेता PM Modi से ज्यादा अनुभवी है। बता दें कि कल शुक्रवार को Patna में विपक्षी बैठक होने वाली है।