Peru में रनवे पर दमकल ट्रक से टकराया प्लेन, 2 दमकल कर्मियों की हुई मौत
Peru की राजधानी लीमा में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भर रहे LATAM Airlines का एक विमान शुक्रवार को रनवे पर एक दमकल ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। वहीं इस हादसे में ट्रक में सवार दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि विमान के यात्री और चालक दल सभी सुरक्षित हैं। #peru #planeaccident #latamairlines #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited