Popular Front of India को लेकर UP में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ATS की 30 टीमें छापेमारी कर रही हैं। 50 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें Lucknow, Azamgarh, Meerut समेत कई जिलों में रेड पड़ी है। वहीं अब हिरासत में लिए गए PFI मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है।