PFI Ban के समर्थन में कानपुर और मुंबई में जश्न, MNS कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

PFI Ban Latest News Live: NIA-ED की ताबड़तोड़ छापे के बाद आखिरकार Modi सरकार ने बड़ा फैसला लिया और PFI को 5 साल तक के लिए बैन कर दिया है। जिसके बाद से सियासी गलियारे में घमासान मच गया है। वहीं मुंबई (Mumbai) और कानपूर में मुस्लिम समुदाय और MNS कार्यकर्ताओं ने बैन के समर्थन में आतिशबाज़ी की और मिठाइयां बांटी है। #pfinews #pfibannews #mns #timesnownavbharat #hindinews