PM Modi ने 21 द्वीपों का किया नामकरण, बोले- 'आज नेताजी को देश याद कर रहा है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान-निकोबार (Andaman Nicobar) के 21 द्वीपों का शहीदों के नाम पर नामकरण किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज नेताजी को देश याद कर रहा है, जिस द्वीप पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस रहे थे, वहां पर उनके जीवन और योगदानों को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक का अनावरण किया गया है। '#pmmodi #netajisubhashchandrabose #timesnownavbharat #hindinews