PM Modi का 'खास उपहार' हो सकता है आपका, 912 गिफ्ट्स की नीलामी शुरू !

PM Modi's Gifts Auction: राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जहां PM Modi को तमाम कार्यक्रमों में मिले 912 उपहारों और स्मृति चिन्हों को रखा गया है। बता दें कि इन सभी उपहारों और स्मृति चिन्हों की नीलामी की जाएगी। प्रधानमंत्री ने पोस्ट के जरिए उपहारों की नीलामी की सूचना देते हुए प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें भी साझा की है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर