PM Modi के करीब आए मुसलमान, इसलिए 'Anti-Modi' एजेंडा हो रहा सेट ? | Lok Sabha Elections | Congress

2024 में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने वाले हैं। जिसके लिए सभी चुनावी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लगातार 2 बार केंद्र में सरकार बनाने वाली BJP ने पिछले मुस्लिम वोटबैंक (Muslim vote bank) को मजबूत करने के लिए नई राजनीतिक योजना भी बना ली है। वहीं PM Modi के साथ मुस्लिम समुदाय भी मजबूती के साथ खड़ा दिख रहा है। जिसको देखते हुए विपक्ष की बेचैनी बढ़ गई है। लेकिन सवाल है कि क्या इस बार भी विपक्ष (Opposition) को गेम से बाहर करेगी BJP ?#pmmodi #loksabhaelections2024 #bjp #congress #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited