PM Modi ने विपक्ष को दिखाया आईना, कहा - "भारत की जनता का Congress पर NO CONFIDENCE"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली NDA सरकार को नौ साल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया है पर PM Modi ने विपक्ष को अड़े हाथों लेते हुए हर मुद्दे पर सीधा जवाब देते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को आईना दिखा दिया | PM ने Manipur घटना पर भी अपनी बात रखते हुए इतिहास में हुई घटनाओं पर भी रौशनी डाली | साथ ही साथ उन्होंने भारत की जनता के मन की बात भी कह दी की देश को Congress पर "NO CONFIDENCE"