PM Modi इन दिनों Egypt के दौरे पर हैं। वहीं पीएम मोदी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Al-Hakim मस्जिद का दौरा भी करेंगे। बता दें 70 के दशक में बोहरा समुदाय ने मस्जिद का जर्णोद्धार कराया था। धर्मगुरु मोहम्मद बुरहानुद्दीन (Mohammed Burhanuddin) की पहल पर मस्जिद को सफेद संगमरमर और सोने से सजावट की गई थी। वहीं 2017 में मस्जिद को आधुनिक बनाया गया था। बता दें धर्मगुरु मोहम्मद बुरहानुद्दीन भारत के रहने वाले थे।