PM Modi के Gujarat दौरे का दूसरा दिन; Amit Shah, Arvind Kejriwal की ताबड़तोड़ रैलियां

Gujarat Election जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं। एक तरफ जहां BJP की तरफ से PM Modi ने प्रचार का जिम्मा खुद संभाल लिया है, वहीं दूसरी तरफ AAP Chief Arvind Kejriwal भी पीछे नजर नहीं आ रहे हैं। आज सीएम केजरीवाल अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। #gujaratelection2022 #pmmodi #bjp #aap #hindinews #timesnownavbharat