Shankersinh Vaghela ने Gujarat चुनाव के दौरान मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर PM Modi को मौत का सौदागर कहा | बता दें कि इससे पहले भी 2007 में Sonia Gandhi ने इस शब्द का इस्तेमाल PM Modi के लिए कर चुकी है | गौरतलब है कि Gujarat के पूर्व मुख्यमंत्री Shankersinh Vaghela ने भी PM Modi को मौत का सौदागर बताया है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..