PM Modi को 'सेल्यूट' करते नज़र आए Joe Biden, G20 Summit के बीच खास बनी दोस्ती की ये तस्वीर

PM Modi in G20 Summit: पीएम मोदी G20 समिट में शामिल होने को इंडोनेशिया पहुंचे हैं | इस बीच प्रधानमंत्री G20 देशों में मौजूद तमाम देशों के प्रतिनिधियों से मिले | इस बीच एक खास तस्वीर सामने आई जिसमें PM मोदी को सलाम करते नज़र आए Biden जबकि पीएम मोदी उन्हें मुस्कुराकर अभिवादन कर रहे हैं |