PM Modi ने Kejriwal पर कसा तंज - 'दूसरे चुनावों में जमानत जब्त होने पर कोई चर्चा नहीं'

Gujarat Assembly Election के नतीजे आने के बाद PM Modi ने AAP और Arvind Kejriwal पर अपने भाषण में जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'अब रंग बदलने वाले को देश की जनता को जान लेना चाहिए।' वहीं उन्होंने आगे कहा कि Uttarakhand और Himachal Pradesh में कितनों की जमनात जब्त हुई लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited