PM Modi का Kennedy Centre से दुनिया को संदेश, 'भारत-अमेरिका की साझेदारी दुनिया का भाग्य बदलेगी..'

PM Modi का आज US दौरे का आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने कैनेडी सेंटर में US-India Strategic Patnership Forum को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका का दृढ़ संकल्प 21वीं सदी की नियति को बदलने की क्षमता रखता है। मैं भारत के भविष्य की यात्रा में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करता हूं। आइए हम एक बेहतर दुनिया, बेहतर भविष्य के लिए एक साथ आएं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited