PM Modi को लेकर New York में जोश हाई, जनता ने मोदी को कहा सबका चहेता नेता
PM Modi New York पहुंच चुके हैं। जहां आज बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर जनता को योग संदेश देने वाले है। जिसको लेकर विदेश में लोगों का जोश काफी हाई है। जनता ने Times Now Navbharat से बात में PM Modi को सबसे चहेता नेता बताया।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited