PM Modi की जाति पर Rahul Gandhi का दावा 'फर्जी', Congress Govt में जारी अधिसूचना से मिल गया 'Proof'

Congress की Bharat Jodo Nyay Yatra के दौरान Rahul Gandhi ने PM Modi के OBC वर्ग से नहीं होने का दावा किया था। जिसको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। जिसपर Congress सरकार के वक्त में जारी हुई एक अधिसूचना से Rahul Gandhi का दावा गलत साबित हो चुका है। अधिसूचना के तहत 1994 में कुछ जातियों को OBC में शामिल किया गया था। देखिए Times Now Navbharat की ये खबर..