PM Modi ने Ronald Regan Center में भारतियों को किया संबोधित, Indo-US रिश्तों को लेकर कही बड़ी बात !
PM Modi Full Speech At Reagan Centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने America के राजकीय यात्रा (pm modi state visit) के अंतिम दिन रोनाल्ड रीगन सेंटर (Ronald Regan Center) में भारतियों को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अमेरिका में जितना सम्मान मिल रहा है, इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत और आपके विकास को जाता है। वहीं उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (PM Modi On President Joe Biden) को लेकर कहा कि मैं बाइडन के साथ कई दिनों से हूं। मैं अनुभव से कहता हूं वह एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं। सुनिए पीएम मोदी का पूरा भाषण...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited