PM Modi Speech Today: Lok Sabha में बोले पीएम मोदी, 'Data Protection Bill से पीढ़ियां सुरक्षित'

PM Modi Speech in Lok Sabha | शनिवार को संसद में Ram Mandir के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान PM Narendra Modi ने और भी कई मुद्दों का जिक्र किया और अपने संबोधन में कहा कि Paperleak समस्या पर हमने कठोर कानून बनाया। देश रिसर्च का हब बन रहा है। भारत विविधताओं से भरा देश है। 21वीं सदी में हमारी जरूरतें बदल गई।