Russia Ukraine News: India के Oil Import में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन की हिस्सेदारी सर्वकालिक निचले स्तर आ गई है। यह Modi government की कूटनीति को दर्शाता है। वहीं इसको देखते हुए Europe ने भारत पर दवाब बनाते हुए कहा कि रूस से मिलने वाले कच्चे तेल और गैस को खरीदना बंद करे। इसके लिए दलील दी गई कि रुस से सामान खरीदकर जंग में Ukraine के खिलाफ भारत खड़ा है।