PM Modi ने नए संसद भवन से किया संबोधन, बोले- 'देश की विकास यात्रा में अमर पल'

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह (new parliament building inauguration) के कई गणमान्य व्यक्ति, धार्मिक नेता और प्रतिष्ठित हस्तियां साक्षी बनी। Prime Minister Narendra Modi ने रविवार को यानी आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह सुबह-सुबह हवन और बहु-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद PM Modi ने Lok Sabha में नई संसद का औपचारिक उद्घाटन किया। आपको बता दें कि Tamil Nadu का ऐतिहासिक राजदंड 'सेनगोल' अध्यक्ष की कुर्सी के पास करीब 9 बजे स्थापित (Sengol Installation) किया गया। साथ ही पीएम मोदी ने इस मौके पर देश को संबोधित भी किया। Congress, Left, TMC, SP और AAP सहित करीब 20 विपक्षी दलों (20 opposition parties) ने एक साथ इस उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला लिया था, वे उसपर अड़िग रहे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited