PM Modi के संबोधन से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत, कहा- 'जब मैं यहां आया शीश झुकाया'
Lok Sabha के विशेष सत्र (Parliament Special Session) की शुरुआत हो गई है। इस दौरान PM Modi ने संबोधन में कहा मैंने नमन करते हुए संसद में प्रवेश किया था। जब मैं यहां आया शीश झुकाया। यहां आने की कभी कल्पना नहीं की थी। इस दौरान पीएम ने संसद के प्रवेश द्वार पर लिए उपनिषद का मतलब बताया, सुनिए क्या कुछ कहा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited