PM Modi का विपक्ष पर तंज, कहा- 'वो मोदी की कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं'

BJP 44th Foundation Day : PM Modi Speech | भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। पार्टी आज 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर PM Modi ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा, 'नफरत से भरे लोग हताश होकर मोदी की कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं । बादशाही मानसिकता ने लोगों को गुलाम माना। '