Pollution पर केजरीवाल ने Press Conference करते हुए कहा कि प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है। पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है, पंजाब में पराली के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंजाब में पराली जलने के लिए जिम्मेवार है। हमनें कई समस्याओं का हल निकाला है, सरकार छह महीने पुरानी है, जल्द ही इसपे भी हल निकाल लेंगे। देखिए पूरी खबर#PressConference #kejriwal #HindiNews