तू वहां गाड़ी बना, फोकट की सलाह मत दे...EVM पर Elon Musk के ट्वीट को लेकर प्रफुल्ल पटेल का तंज

Praful Patel on Elon Musk: एलन मस्क के ईवीएम को लेकर एक पोस्ट पर हुए विवाद में अब एनसीपी नेता और सांसद प्रफुल्ल पेटेल भी उतर आए हैं। उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क को करारा जवाब देते हुए तंजिया लहजे में कहा कि 'तू वहा गाड़ी बना,हमे फोकट की सलाह मत दे'। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस चुनाव के बाद सबका मुंह बंद हो गया कि ईवीएम हैक होता है। उन्होंने कहा, रे फायदा का होगा तो मुझे बढ़िया लगता है, नुकसान हुआ तो EVM को गाली दो, ऐसा थोड़ी ही होता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited