एक तरफ जहां दुश्मन देश टकटकी लगाएं बैठे रहते हैं कि कैसे भारत को नुकसान पहुंचाया जाए, देश की शांति को भंग किया जाए. वहीं दूसरी तरफ दुश्मनों के हर नापाक मनसुबों का मुंह तोड़ जबाव देने के लिए भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री तीनों सेनाओं की ताकत बढ़ाती जा रही है. अब डिफेंस मिनिस्ट्री ने भारतीय थल सेना के लिए पहली प्रलय टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल की रेजिमेंट की अनुमति दे दी है. यह मिसाइल नहीं आतंकियों की मौत है. यह पाकिस्तान में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड पर प्रलय ला देगी. इस मिसाइल के जरिए भारतीय सेना अपनी रॉकेट फोर्स को मजबूत बनाने जा रही है. पिछले साल दिसंबर में ही रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए प्रलय मिसाइल की एक यूनिट को क्लियरेंस दी थी. प्रलय मिसाइल कम दूरी की सतह से हवा और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 150 से 500 किलोमीटर है. इस मिसाइल का आइडिया पूर्वी चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का था.