Pramod Sawant Exclusive: जब Goa में UCC... तो देश में क्या हर्ज ?

Pramod Sawant Exclusive: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर बहस छिड़ चुकी है। मंगलवार को PM Modi ने Bhopal से देशभर के BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता, पसमांदा मुसलमानों का जिक्र किया। UCC पर बोले कि ऐसे देश कैसे चल पाएगा। अब इसी को लेकर सुनिए Goa के CM Pramod Sawant ने Times Now Navbharat से Exclusive बात करते हुए क्या कहा ?