Prashant kishor का CM Nitish पर करार हमला, 'नीतीश के पास न दल बचा है, न इमेज' | Bihar News

Bihar Politics: Prashant Kishor ने CM Nitish Kumar पर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश के पास न दल बचा है, न इमेज बची। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि नीतिश को संयोजक कैसे बनाया जाए ? बिहार में पैर रखने का ठिकाना नहीं है। नीतीश देश स्तर परक्या कर पाएंगे ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited