Prayagraj में Baba Bageshwar की हिंदूराष्ट्र वाली हुंकार से किसको टेंशन ?

प्रयागराज (Prayagraj) में बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) Dhirendra Shastri के एक बार फिर हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर देश में हिंदूराष्ट्र की मांग अब और जोर पकड़ती दिख रही है। पहले ये मुद्दा केवल कुछ हिंदू संगठनों तक ही था लेकिन अब ये आवाज़ साधु-संतों की तरफ से भी तेज होती जा रही है। देखिए पूरी खबर ..