Prayagraj से फिर माफियाओं पर बरसे CM Yogi, 2014 से पहले का वक्त दिलाया याद.. कह डाली कड़ी बात

CM Yogi Adityanath आज Prayagraj के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने लूकरगंज में अतीक अहमद की कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। साथ ही लाभार्थियों की चाभी सौंपी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि याद करिए ये वहीं प्रदेश है जहां 2017 से पहले माफिया का कब्जा हुआ करता था।