Prayagraj के Dhumanganj में गोलियों की गूंज, पसरा सनाटा !
प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज इलाके में एक बार फिर से हत्या का मामला सामने आ रहा है। जहां 17 साल पहले हुए BSP विधायक राजू पाल (Raju Pal) की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि Umesh के कोर्ट से गवाही देकर लौटने के समय वारदात को अंजाम दिया गया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited