Prayagraj के Phaphamau Bridge पर बड़ा हादसा, दो Truck के आपस में टकराने से 3 की मौत
Breaking News: Prayagraj के Phaphamau Bridge पर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि पुल पर दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिसके बाद एक ट्रक गंगा नदी में जा गिरा और दूसरा ट्रक पुल पर लटका रहा गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited