Prayagraj के Umesh Pal Murder Case में सबसे बड़ा खुलासा ! Atique Ahmed

यूपी के Umesh Pal हत्याकांड में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में उमेश की हत्या के लिए 6 नहीं 13 शूटर पहुंचे थे. इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे. दूसरा खुलासा ये कि हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी. और साजिश में अहम रोल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद Atique Ahmed और उसके भाई अशरफ का था. अशरफ बरेली जेल में बंद है. जेल से ही ये वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited